RSMSSB CET Correction 2024 : सीईटी सीनियर स्तर फॉर्म में संशोधन आज से, 7 नवंबर से पहले कर लेवे संशोधन

RSMSSB CET Correction 2024 : कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (CET) (सीनियर सैकेण्डरी स्तर)-2024 हेतु दिनांक 29.08.2024 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित कर दिनांक 22.10.2024 से 24.10.2024 तक परीक्षा आयोजित करवाई गई है। उक्त भर्ती के ऑनलाईन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार हेतु अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 29.10.2024 से दिनांक 07.11.2024 तक ऑनलाईन RSMSSB CET Correction 2024 संशोधन हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है।

RSMSSB CET Correction 2024
RSMSSB CET Correction 2024

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को संशोधित नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है, शेष प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन की अवधि में ही संशोधन कर सकते है। इसके पश्चात् शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में बोर्ड / विश्वविद्यालय का नाम, रोल नं., उत्तीर्ण वर्ष इत्यादि में कोई संशोधन नहीं कर सकेगा। बोर्ड द्वारा जारी कार्यालय आदेश दिनांक 27.07.2023 के अनुसार ऑनलाईन आवेदन के लिये One Time Registration (OTR) में शैक्षणिक योग्यता में केवल मात्र एकबारीय संशोधन की अनुमति दी गयी है।

RSMSSB CET Correction 2024

अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने हेतु पहले, OTR पेज पर स्वयं की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करना होगा इससे उस शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने का विकल्प स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में ऑनलाईन आवेदन को संशोधित करने की अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा, RSMSSB CET Correction 2024 जिसे उपयोग में लेकर वह शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर सकता है।

इन्हें भी पढे – स्नातक स्तर समान पात्रता परीक्षा फॉर्म संशोधन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर

RSMSSB CET Correction 2024 Fees

इसके अतिरिक्त अन्य सूचनाओं यथा श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति इत्यादि में निर्धारित रू. 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। उक्त समय सीमा के पश्चात् किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जावेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। इस हेतु बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

RSMSSB CET Correction 2024 Process

सीईटी स्नातक स्तर फॉर्म मे संशोधन करने के लिए निम्न सतएओ का अनुसरण करना होगा –

सबसे पहले SSO ID को लॉगिन करना होगा।

एसएसओ आईडी लॉगिन होने के बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर क्लिक करना है ।

यहाँ पर ऊपर मेनू मे My Recruitment लिंक पर क्लिक करना है ।

अभ्यर्थी को यहाँ स्वयं के भरे हुए सभी आवेदन मिल जाएंगे ।

यहाँ भी एक सब मेनू दिया है इसमे Edit Application लिंक पर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने आपका सीईटी स्नातक स्तर का भरा हुआ फॉर्म शो होगा ।

CET Graduate Level Exam 2024 के सामने दिए Edit Application पर क्लिक करना है ।

Edit Application पर क्लिक करने आपका भरा हुआ फॉर्म ओपन होगा ।

अब आपका भरा हुआ फॉर्म ओपन हो जाएगा।

इसमे आपको जहां संशोधन करना है वो कर सकते है , संशोधन करने के बाद अपडेट पर क्लिक क्र देवे।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment