RSMSSB Animal Attendant Cut Off : पशु परिचर की संभावित कट ऑफ देखे

RSMSSB Animal Attendant Cut Off : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती का आयोजन 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन 2 पारियों में आयोजित की गई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी पशु परिचर भर्ती के कट ऑफ मार्क्स जानना चाहते है।चयन बोर्ड द्वारा 24 जनवरी को मास्टर प्रश्न पत्र व उत्तरकुंजी आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया। इस पोस्ट के माध्यम से पशु परिचर मे आयोजित छ चरणों के प्रश्न पत्र का विश्लेषण करते हुए संभावित कट ऑफ बताने जा रहे है।

कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित pashu paricharak bharti 2024 में शामिल हुए है वो संभावित cut off से अपना मूल्यांकन कर सकते है। बोर्ड द्वारा पशु परिचर की उत्तरकुंजी के बाद हम आपको संभावित cut off बताने जा रहे है। उत्तरकुंजी के बाद चयन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आपत्तियाँ ली जा रही है । समय रहते आप sso id के माध्यम से आपत्तियाँ निर्धारित शुल्क अदा करके दर्ज करवा सकते है। बोर्ड निर्धारित समय में pashu paricharak का परिणाम जारी किया जाएगा।

पशु परिचर के पदों मे की बढ़ोतरी

राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा 5934 पदों पर प्रदेश के जिले स्तर पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राजस्थान पशु परिचर के ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए गए। पशु परिचर परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में एवं छ चरणों मे सम्पन्न हुई।

Animal Attendent Direct Recruitment Exam 202301.12.2024
(रविवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift)
02.12.2024
(सोमवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift
03.12.2024
(मंगलवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift

Animal Attendant Result

आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित पशु परिचर का परिणाम अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह मे जारी किया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि 3 अप्रैल से पहले पशु परिचर का परिणाम जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजशन किया जाएगा। जिससे कई अभ्यर्थी प्रभावित रहेंगे।

इन्हें भी पढे – रीट पात्रता परीक्षा की उत्तरकुंजी व मास्टर प्रश्न पत्र देखे

क्या नॉर्मलाईजेशन से कट ऑफ पर प्रभाव पड़ेगा

निश्चित तौर पर नॉर्मलाईजेशन से कट ऑफ पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश मे 10 लाख से अभ्यर्थियों ने पशु परिचर परीक्षा 2022 की दी। जिसमें से अधिकट्टर अभ्यर्थी बिना तैयारी किए हुए भी प्रश्न पत्र देने आए हुए थे। जिनके प्रश्न पत्र सरल हुआ है उनका स्तर नॉर्मलाईजेशन से समान रूप से किया जाएगा। जिसमे न्यूटम अंक लाने की बाध्ययता नहीं थी।

RSMSSB Animal Attendant Cut Off

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अंतिम कट ऑफ जारी की जाएगी। यहाँ हम संभावित कट ऑफ बताई गई है। ये कट ऑफ अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी कट ऑफ से ऊपर नीचे हो सकती है। अंतिम कट ऑफ अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी होगी उसको ही सही माना जाएगा।

केटेगरीकट ऑफ मार्क्स
GEN115-120
OBC105-110
EWS104-109
MBC100-105
SC95-100
ST90-95
Join WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment