Rpsc 2nd Grade Admit Card Sanskrit Department : द्वितीय श्रेणी शिक्षक संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रवेश पत्र, 28 दिसंबर से परीक्षा प्रारंभ

Rpsc 2nd Grade Admit Card Sanskrit Department : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक  (RPSC 2nd Grade Exam Date) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 14/2023-24 दिनांक 31.01.2024 को जारी किया गया। जिसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 06.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गयी है। द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रवेश पत्र इसी सप्ताह में जारी होगा। संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रवेश पत्र 25 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Rpsc 2nd Grade Admit Card Sanskrit Department
Rpsc 2nd Grade Admit Card Sanskrit Department

द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में सर्वाधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में प्राप्त हुए और सबसे कम अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा संस्कृत विषय में पद स्वीकृत हुए ।प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा SSO ID से भी कर सकते है।

Rpsc 2nd Grade Exam Date

सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान – 29 दिसंबर रविवार

सामाजिक विज्ञान – 28 दिसंबर शनिवार

हिन्दी – 28 दिसंबर शनिवार

विज्ञान 29 दिसंबर रविवार

गणित – 30 दिसंबर सोमवार

संस्कृत – 30 दिसंबर सोमवार

अंग्रेजी – 31 दिसंबर मंगलवार

इन्हें भी देखे – वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम हिंदी में

Forms filled subject wise

RPSC 2nd Grade Vacancy ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) 2024 विषयवार कुल आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है –

सामाजिक विज्ञान – कुल पद 65 – कुल फॉर्म भरे गये : 1,74,855 (सर्वाधिक फॉर्म भरे गये )

विज्ञान – कुल पद 47 – कुल फॉर्म गये : 87,339

गणित – कुल पद 68 – कुल फॉर्म गये : 77,871

हिंदी – कुल पद 39 कुल फॉर्म गये : 1,31,358

English – कुल पद 49 कुल फॉर्म गये : 40,939 (सबसे कम फॉर्म भरे गये )

संस्कृत – कुल पद 79 कुल फॉर्म गये : 49,110 ( सर्वाधिक पद स्वीकृत )

Rpsc 2nd Grade Admit Card Sanskrit Department

❖ राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी और पासवर्ड से Login करें।

❖ पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Recruitment Portal के विकल्प पर प्रेस करें।

❖ इसके पश्चात Rajasthan Senior Teacher के आगे गेट ऐड्मिट कार्ड पर क्लिक करे।

❖ स्क्रीन पर राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक (RPSC 2 ND GRADE) का प्रवेश पत्र ओपन होगा।

❖ प्रवेश पत्र को आप अपनी सुविधा के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।

❖ प्रवेश पत्र पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पड़कर परीक्षा देने जाए।

❖ प्रवेश पत्र पर छिपकाने के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो साथ लेकर जाए।

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment