REET Result in April 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। रीट पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच किए गए। इस बार आवेदन की संख्या 14 लाख से अधिक प्राप्त हुई। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन मे रही त्रुटि सुधार के लिए 19 जनवरी तक मौका दिया गया है।

बोर्ड द्वारा भूल से रही त्रुटि सुधार का अवसर 17 जनवरी से 19 जनवरी तक दिया गया है। इस अवधि के बीच उम्मीदवार अपने फॉर्म में रही त्रुटि को सुधार सकते है। इसके बाद बोर्ड द्वारा कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। पिछली बार की अपेक्षा इस बार आवेदन की संख्या कम बताई जा रही है क्योंकि पिछली बार रीट पात्रता परीक्षा की अवधि आजीवन कर दी गई थी।
Rajasthan Eligibility Examination For Teachers 2025
Organization | Board of Secondary Education Rajasthan , Ajmer |
Name Of Post | Rajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET) |
Notification Out | 11 December |
Apply Mode | Online |
Application Start | 16 December 2024 |
Last Date | 15 January 2025 |
REET Form Correction | 16 to 19 January 2025 |
Exam Date | 27 February 2025 |
Reet Full Form | Rajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET) |
Category | REET Result in April 2025 |
REET EXAM PAITERN 2025
स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा पैटर्न रहेगा । इसमें कितने प्रश्न , कितना समय , क्या क्या पैटर्न रहेगा , इन सब की जानकारी नीचे बताई गई ।
स्तर प्रथम –
- Exam mode – Offline
- Exam Duration – 2 hour 30 minutes
- Total Questions: 150
- Question Type: Objective
- Maximum Marks: 150
- Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
- Sections:
- Child Development and Pedagogy
- Language I
- Language II
- Mathematics
- Environmental Studies
- Medium: English and Hindi
स्तर द्वितीय –
- Exam Mode: Offline
- Duration: 2 hour 30 minutes
- Total Questions: 150
- Question Type: Objective
- Maximum Marks: 150
- Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
- Sections:
- Child Development and Pedagogy
- Language I
- Language II
- Science & Mathematics / Social Science
- Medium: English and Hindi
REET 2025 उत्तीर्ण अंक
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नई दिल्ली द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा इन निर्देशों में आरईटी के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं न्यूनतम अंकों में छूट देने की आवश्यकता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 18/10/2016 के निर्णय में न्यूनतम योग्यता के संबंध में अंकों में रियायत देना राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है।
इसी आदेश की पालना में पिछली सरकार ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए REET अंकों में छूट देकर राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी थी। ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को छोड़कर राजस्थान के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक मिलेंगे। इससे पहले, REET परीक्षा में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 60% थे।
Also Read – Reet previous year question papers
REET Correction
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय रही त्रुटि को सुधारने के लिए 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच विंडो ओपन की गई है। जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा रही त्रुटि को सुधार सकते है। रीट फॉर्म करेक्शन के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। भुगतान पे करके आप त्रुटि सुधार कर सकते है।
इसमें नहीं कर सकते है परिवर्तन
- नाम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- जन्म तिथि
- परीक्षा स्तर
REET Result in April 2025
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 – 25 का परिणाम अप्रैल माह में आने की संभावना है। बोर्ड द्वारा एक से डेड महीने के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है रीट परीक्षा परिणाम के बाद चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसलिए बोर्ड जल्द ही पारिणाम जारी करके बेरोजगार अभ्यर्थियों को खुश कबर देने वाले है।
Join Whatsapp | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |
FAQ’s
रीट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन मे कब से करेक्शन किए जा रहे है ?
रीट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन मे करेक्शन 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच किए जा रहे है।
रीट परीक्षा 2025 का बोर्ड द्वारा कब आयोजन किया जा रहा है?
रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को 41 जिले मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
रीट परीक्षा 2025 का परिणाम कब तक आने की संभावना है ?
रीट परीक्षा 2025 का परिणाम अप्रैल माह तक आने की पूरी संभावना है।