Reet Hindi Grammar Online Test : वे सर्वनाम , जिन्हें बोलने वाला कर्त्ता स्वयं अपने लिए प्रयुक्त करता है , उन्हें कहते हैं –

Reet Hindi Grammar Online Test 11 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी का विस्तृत विज्ञापन 11 दिसंबर को जारी किया गया। रीट परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को आयोजित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा REET Exam 2025 सम्पन्न होने के पश्चात रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा , जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी।

आगामी रीट परीक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है । इस परीक्षा में बीएड – डीएलएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाएगा। ऐसा करने से डेड लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। ऐसा प्रदेश में पहली बार होने जा रहा है।

Reet Hindi Grammar Online Test

  • इस टेस्ट में कुल 25 प्रश्न है।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नही रखा गया है।
  • टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMITE पर क्लिक करे।

इस टेस्ट का अभ्यास करने के लिए विज़िट करे –

1.रेलगाड़ी शब्द है

  1. देशज
  2. तत्सम
  3. तद्भव
  4. संकर

2.निम्न में से योगरूढ़ शब्द कौनसा नही है ?

  1. पीताम्बर
  2. जलद
  3. राष्ट्रपति
  4. विषधर

3.नयन कैसा शब्द है ?

  1. तत्सम
  2. तद्भव
  3. देशज
  4. विदेशी

4.इनमे से जातिवाचक संज्ञा किसमे है ?

  1. सुख
  2. बचपन
  3. सुंदरता
  4. पुस्तक

5.तुम अपनी पुस्तक पढ़ो , में सर्वनाम है –

  1. पुरुष वाचक सर्वनाम
  2. निश्चय वाचक सर्वनाम
  3. संबंध वाचक सर्वनाम
  4. निज वाचक सर्वनाम

6.इनमे से किस वर्ण का उच्चारण स्थान तालव्य है …….

7.निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –

  1. अगणित
  2. ईर्षा
  3. एकत्र
  4. काक

8.तत्सम – तद्भव का सही रूप नही है –

  1. वानर – बन्दर
  2. श्वसुर – ससुर
  3. साखी – साक्षी
  4. स्कंध – कंध

9.निम्नलिखित में से देशज शब्द हैं –

  1. लोटा
  2. शेर
  3. चाबी
  4. दरवाजा

10.हिंदी में वे शब्द जो दो अलग – अलग भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बना लिए गए हैं , उन्हें  कहते हैं –

  1. तत्सम
  2. देशज
  3. विदेशी
  4. संकर

इन्हें भी पढे – रीट नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे –

11.प्रयोग के आधार पर हिंदी में शब्दों के भेद है –

  1. विकारी , अविकारी
  2. रूढ़ , यौगिक , योगरूढ़
  3. तत्सम , तद्भव
  4. इनमे से कोई नही

12.निम्न में से भाववाचक संज्ञा है –

  1. मशीन
  2. घोड़ा
  3. विद्यालय
  4. गौरव

13.वे सर्वनाम , जिन्हें बोलने वाला कर्त्ता स्वयं अपने लिए प्रयुक्त करता है , उन्हें कहते हैं –

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चय वाचक सर्वनाम
  3. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
  4. निज वाचक सर्वनाम

14.श्याम बाजार से पांच किलो शक्कर लेकर आना , वाक्य में विशेषण है –

  1. गुण वाचक विशेषण
  2. संख्या वाचक विशेषण
  3. परिमाण वाचक विशेषण
  4. संकेत वाचक विशेषण

15.निम्न में से किसमें संज्ञा से विशेषण नही बना हुआ है –

  1. प्यारा
  2. सामाजिक
  3. चचेरा
  4. पिछला

16.ज्योत्स्ना चाकू से सब्जी काटता है , वाक्य में कारक है –

  1. कर्त्ता कारक
  2. कर्म कारक
  3. करण कारक
  4. सम्प्रदान कारक

17.इनमे से किस में कारक व कारक विभक्ति का मेल सही नही है –

  1. संप्रदान – के लिए
  2. अपादान – से अलग होना
  3. सम्बंध – का , के ,की
  4. अधिकरण – ओ , अरे

18.किस वाच्य में क्रिया सदैव सकर्मक होती है –

  1. कर्त्तृ वाच्य
  2. कर्म वाच्य
  3. भाव वाच्य
  4. उपरोक्त तीनो में

19.कौनसा शब्द स्त्रीलिंग नही है –

  1. छात्रा
  2. पृथ्वी
  3. बहू
  4. सुख

20.दीर्घ संधि का उदाहरण नही है

  1. नयनाभिराम
  2. सावधान
  3. कुशासन
  4. राकेश

21.निम्न में से कौनसी संधि विच्छेद गलत है

  1. रमेश – राम + ईश
  2. परोपकार – पर + उपकार
  3. राजर्षि – राजा + ऋषि
  4. जलोर्मि – जल + ऊर्मि

22.निम्न में से स्वर संधि किसमे नही है –

  1. भावुक
  2. अजन्त
  3. विनय
  4. राजेन्द्र

23.दर असल मे कौनसा समास है –

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. बहुव्रीहि समास
  4. द्वन्द्व समास

24.पर्यटन में उपसर्ग है –

  1. पर
  2. पर्य
  3. परि
  4. परी

25.सौमित्रि में कौनसा प्रत्यय लगा हुआ है –

  1. इनी

प्रतिदिन टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment