REET exam in second week of January : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आरईईटी (REET) परीक्षा का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह मे किया जा सकता है । आज शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है बैठक , शिक्षा सचिव शिक्षा संकुल मे ले रहे है विभाग के अधिकारियों की बैठक । राजस्थान पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर आयोजित की जा रही है बैठक । राजस्थान अध्ययपक पात्रता परीक्षा संभवतया जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जा सकती है ।
राजस्थान पात्रता परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का किया जाएगा आयोजन । तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा । राजस्थान पात्रता परीक्षा का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। राजस्थान राज्य में सबसे चर्चित मानी जाने वाली आरईईटी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन संभतः अगले माह से प्रारंभ हो जायेगे । इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । राजस्थान के अलावा अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे ।
रीट परीक्षा के लिए आवेदन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा करवाई जा रही रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर माह से प्रारंभ कर दिए जायेगे। रीट परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष में किया जा सकता है । रीट परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जिससे प्रदेश में स्थित हजारों बेरोजगारों को राहत की खबर मिल सकती है । इस बार होने जा रही रीट परीक्षा काफी चर्चा में है क्योंकि पिछली बार रीट परीक्षा का पर्चा लीक होने से चर्चा रही ।
इन्हें भी पढे – समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में क्या रहा सकती कट ऑफ
इस तरह रहेंगा पैटर्न
नये सरकार के गठन के बाद प्रदेश में पहली बार रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इसमें लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है । इसमें स्तर प्रथम में कक्षा 1 से 5 तक एवं स्तर द्वितीय में कक्षा 6 से 8 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे । राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ – साथ राजस्थान का भूगोल , अर्थव्यस्था ,इतिहास , समसामयिकी व मनोविज्ञान के प्रश्न पूछे जा रहे है ।
इस भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे । हिंदी , अंग्रेजी व मनोविज्ञान के 30 -30- प्रश्न पूछे जाएंगे।सम्बंधित विषय के 60 प्रश्न पूछे जायेगे ।प्रत्येक प्रश्न 1 -1 अंक के होंगे । नकारात्मक अंक नहीं होंगे।
REET में ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न
लेवल प्रथम
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी (प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
पर्यावरण अध्ययन व गणित | 60 |
योग | 150 |
लेवल द्वितीय
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी ( प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
सामाजिक विज्ञान / विज्ञान एवं गणित | 60 |
कुल योग | 150 |
REET exam in second week of January
आरईईटी परीक्षा जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में किया जा सकता है । राजस्थान पात्रता परीक्षा को शांति पूर्वक किस प्रकार की जाए इसके बारे में अधिकारियों के साथ शिक्षा सचिव द्वारा मीटिंग ली जा रही है ।
नोट – अगर आप सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –
Join Whatsapp | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |