REET Exam 2025 Exam Center : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोर्ड पर है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग की टीम लगातार पहरे को मजबूत करने में जुटे हुए है। रीट परीक्षा मे बोर्ड की ओर से निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इस बार चार ऑप्शन की बजाए पाँच ऑप्शन दिए जा रहे है।
रीट अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है पुराने प्रश्न पत्र हल कर आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा। इस समय नए टॉपिक पढ़ने से पूरी तरह बचना होगा। प्रश्न पत्र हल करते समय एकाग्रता रखना बेहद जरूरी है।
वीक्षकों से लिखवाया, मेरा कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर नहीं
परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है। वीक्षकों से प्रशिक्षण के बाद यह भी लिखवाया गया कि मेरा कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर शामिल नहीं है। वहीं वीक्षकों के सामने बैठक व्यवस्था कराई गई। परीक्षा में वीक्षकों से लेकर केन्द्राधीक्षक सहित अन्य स्टाफ सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है।
सभी जिलों मे होगी पारदर्शिता
रीट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। सभी जिलों में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए वीक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। लॉटरी से वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। वीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से कुछ देर ही पता लगेगा। सभी सरकारी स्कूल के टीचर को वीक्षक के रूप लगाया जा रहा है।
REET Exam 2025 Exam Center
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आरईईटी परीक्षा केंद्र पर 27 व 28 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। जहां पर रीट परीक्षा का केंद्र है वहाँ पर सभी विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। जिससे रीट परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक करवाया जा सकता है।
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |