Rajasthan New District : राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार में बने 17 नए जिलों की समीक्षा की जाएगी। राजस्थान की वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार ने इसको लेकर कैबिनेट सब-कमेटी बनाई है। वहीं इस रिव्यू के बाद कई छोटे जिलों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।
भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा बनाई गई इस सब-कमेटी में डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा को संयोजक बनाया गया है। उनके साथ इस सब-कमेटी में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री कन्हैयाल, मंत्री हेमंत मीणा और मंत्री सुरेश सिंह रावत को शामिल किया गया है।
पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे। इसके बाद यहां कुल संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो गई थी। वहीं 17 जिले बनाने के बाद जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई थी।
ये बनाए थे नए जिले Rajasthan New District
कांग्रेस सरकार में पिछले साल जो 17 जिले बनाए थे उनमें बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल हैं।
इन 17 जिलों के अलावा तीन संभाग भी बनाए थे जिनमें, सीकर, पाली और बांसवाड़ संभाग शामिल है। कुल संभागों की सख्या सात से बढ़कर 10 संभाग हो गई ।
नई सरकार ने उठाया कदम
भजनलाल सरकार ने इन सभी जिलों पर एक सब कमेटी का गठन किया गया। सब कमेटी का संयोजक दुदु के विधायक व उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया , क्योंकि दुदु जिले में महज तीन तहसीलों ही है । तीन तहसीलों वाला जिला बनवाने पर वर्तमान सरकार ने इस पर कमेटी बनाकर रिव्यू लेना चाह रही है । दुदु की तरह ओर भी इसे कई जिले है जिसमे कम तहसीले है ।
कम तहसीलों वाले जिलों पर गिर सकती है गाज
नई सब कमेटी के गठन के बाद रिव्यू करने पर कम तहसीलों वाले जिलों पर सरकार एक्शन ले सकती है। इसमें सबसे पहले स्थान पर दुदु जिला आता है ।