CET candidates will be able to travel free for five days in Rajasthan Roadways : राजस्थान में छात्र 5 दिन फ्री में रोडवेड बसों में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए भजनलाल सरकार ने गृह जिले की बाध्यता को हटाते हुए न सिर्फ स्टूडेंट्स को भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद यानी कुल 5 दिन फ्री में सफर करने की सुविधा दी है। गृह जिले की बाध्यता को हटाते हुए राजस्थान सीमा में कहीं से भी स्टूडेंट को फ्री में सफर करने की छूट दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा-छात्रों के हितों एवं उनकी सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए, हमारी सरकार द्वारा आगामी समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को राजस्थान पथ परिवहन निगम की साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह सुविधा परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व एवं दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थी अपने निवास स्थल, कोचिंग संस्थान अथवा तैयारी केंद्र से परीक्षा स्थल तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इस निर्णय से परीक्षार्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी तथा परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान होगा।
सरकार ने किया आदेश जारी
भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा 2021-22 को आगे बढ़ाते हुए 23 अप्रेल को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान छात्रों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के निर्देश दिए थे। परिवहन विभाग ने आदेश में लिखा था कि ‘केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों मे राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा करवाएगी जाएगी।’
आवश्यक दस्तावेज जरूरी
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को राजस्थान के किसी भी शहर तक आने व जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के दो दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के दो दिन पश्चात् तक देय होगी।
बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा। यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की कॉपी बस परिचालक को फ़ोटो कॉपी के रूप मे जमा करवानी होगी जिससे शून्य शुल्क का टिकिट दिया जाएगा। यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त परिचय पत्र साथ में रखना होगा।
CET candidates will be able to travel free for five days in Rajasthan Roadways
सीईटी सीनियर स्तर परीक्षा में राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों मे निश्शुल्क यात्रा के लिए परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को देनी होगी । फिर परिचलाक आपको शून्य रुपये की टिकिट काटकर देंगे।
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |