Animal Attendant Exam Dates Announced : चयन बोर्ड ने पशु परिचर की परीक्षा तिथियाँ व दिशा निर्देश किए जारी

Animal Attendant Exam Dates Announced : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर पशु परिचर परीक्षा का शेड्यूल एवं दिशानिरधेश जारी किया गए। पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा 01 दिसंबर से 3 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रथम पारी में 9 से 12 बजे के बीच एवं द्वितीय पारी में 2.30 से 5.30 बजे के बीच रहेगा।

Animal Attendant Exam Dates Announced
Animal Attendant Exam Dates Announced

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी पहचान पत्र में तीन वर्ष से पुराना फ़ोटो मान्य नहीं होगा। जिन अभ्यर्थियों के तीन वर्ष से अधिक फ़ोटो है वो परीक्षा से पूर्व फ़ोटो अपडेट कराले, नहीं तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पशु परिचर परीक्षा तिथियाँ

Animal AttendentDirect Recruitment Exam 202301.12.2024
(रविवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift)
02.12.2024
(सोमवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift
03.12.2024
(मंगलवार)
प्रातः 9.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक (Morning Shift)
अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift

पशु परिचर परीक्षा के लिए दिशा निर्देश

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

2. अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपको चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।

3. परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा।

4. अभ्यर्थी को ओ. एम. आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C पा D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ को गहरा करना होगा।

5. यदि पाचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जायेगा।

6. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

7. प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

8. उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

9. परीक्षाओ के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।

चेतावनी –

परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आयें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2(घ) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध, राज० सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।

Animal Attendant Exam Dates Announced

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी पशु परिचर परीक्षा तिथि एवं दिशा निर्देश – Download Now

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो आप नीचे दी हुई लिंक से हमारे ग्रुप में जॉइन हो सकते है।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment